रायपुर/लखनऊ. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। वे उत्तरप्रदेश में लोकसभा के चुनाव प्रचार के सिलसिले में लखनऊ में थे। उन्हें यहां सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने से उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही है। जब चौबे की तबीयत खराब हुई उस वक्त उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे।